10 लाख रिश्वत लेते CBI अधिकारी समेत 4 गिरफ्तार

10 लाख रिश्वत लेते CBI अधिकारी समेत 4 गिरफ्तार

भोपल। भोपाल में 4 ऑफिसर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिफ्तार किया गया है. प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की चल रही जांच के सिलसिले में रिश्वतखोरी के सुराग मिलने के बाद दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने ये गिरफ्तारियां कीं हैं. इस मामले में बीते रविवार को 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई जिनमें से कई इंदौर और रतलाम से हैं.

दरअसल एमपी हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर अक्टूबर 2022 में सीबीआई ने इस मामले में जांच शुरू की थी. सीबीआई द्वारा प्रारंभिक निष्कर्षों में राज्य भर के कई नर्सिंग कॉलेजों में व्यापक अनियमितताओं का पता चलने के बाद हाई कोर्ट ने गंभीर चिंता व्यक्त की थी. इस पूरे मामले में कॉलेज अनुमोदन होने के बावजूद 2018 नर्सिंग कॉलेज नियमों में निर्धारित अनिवार्य मानकों को पूरा करने में विफल रहे थे. जिसके बाद शुरुआती जांच के बाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को राज्य के सभी 364 नर्सिंग कॉलेजों की व्यापक जांच करने के निर्देश दिए थे. सीबीआई ने राज्य सरकार से सहायता का अनुरोध किया, जिसने विभिन्न जिलों में जांच दलों के लिए राजस्व अधिकारी उपलब्ध कराने तथा आवास, भोजन और परिवहन की व्यवस्था करने पर सहमति व्यक्त की है.

नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम के एक और इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को सीबीआई दिल्ली की विजिलेंस टीम ने दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मजोकर ACB भोपाल CBI में अटैच था। इसके अलावा रतलाम नर्सिंग कॉलेज वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा और भाभा कॉलेज भोपाल के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस टीम ने नर्सिंग घोटाले में रिश्वत के आरोपी बनाए गए सीबीआई के दो निरीक्षक समेत 13 आरोपियों में से 12 को सोमवार तक अदालत में पेश कर दिया। कोर्ट ने इन्हें 29 तारीख तक रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया है।इससे पहले रविवार रात सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को रिश्वत देने वाले भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडिएटर सचिन जैन को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

सीबीआई की एक टीम ने भोपाल में आरोपी सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर पर छापा मारा और उन्हें रिश्वत लेते पकड़ा। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हजार रुपए नकद और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं।

राहुल राज के साथ तीन अन्य आरोपियों को रविवार रात को भोपाल में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी आरोपियों को 29 मई तक पीआर पर भेज दिया है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7A, 8, 9, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज किया है।