रक्त दान कैंप का आयोजन

रक्त दान कैंप का आयोजन

रायपुर 27 मई , इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस"* के अवसर पर, आईसीएमएआई-रायपुर चैप्टर लाइफ केयर ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का
आयोजन 28 मई 2024 सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
स्थान:*आईसीएमएआई-रायपुर चैप्टर, आर-7 सेक्टर-2, अवंती विहार, रायपुर मे किया गया है चर्चा के दौरान रक्त दान के लाभ की भी जानकारी दी गई की
प्रत्येक दान अधिकतम तीन जीवन बचा सकता है।
 आपका दान सुनिश्चित करता है कि सर्जरी, आपात स्थिति और पुरानी बीमारियों वाले लोगों के लिए रक्त उपलब्ध हो रक्तदान करने से दानकर्ता की भी हानिकारक लौह भंडार कम करे कैंसर का खतरा को घटाता है और हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद मिल सकती है। रक्त दान प्रत्येक व्यक्ति जो 18-65 वर्ष की आयु का हो और वजन कम से कम 50 किलो एवं अच्छा स्वास्थ्य है और अच्छा महसूस कर रहा हूं रक्त दान का महान कार्य कर सकता है