शिवनाथ नदी पंप हाउस के पास जुआ फड़ में पुलिस की रेड, 5 गिरफ्तार

शिवनाथ नदी पंप हाउस के पास जुआ फड़ में पुलिस की रेड, 5 गिरफ्तार

दुर्ग।  सिटी कोतवाली दुर्ग एवं चौकी अंजोरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शिवनाथ नदी पम्प हाउस मोहलाई में दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की कब्जे से 52 पत्ती ताश, मोबाईल, मोटर सायकल वाहन एवं नगदी रकम बरामद की गई है।पुलिस के अनुसार दिनांक 11.07.2024 शिवनाथ नदी रेल्वे ब्रीज के नीचे पम्प हाउस के पास ग्राम मोहलाई दुर्ग में खुले स्थान में जुआड़ियों के द्वारा 52 पत्ती ताश में रूपये पैसों का दांव अवैध लाभ अर्जित करने हेतु काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे थे।मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर 05 जुआ खेलने वालों को पकडा गया और अन्य आरोपी अपनी गाडी छोडकर भाग गये। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रंमाक 374/2024 धारा 3 (2) जुआ एक्ट अधिनियम 2022 कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 07 नग मोबाईल, 11 मोटर सायकल एवं नगदी 13140/-रू. जप्त किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय यादव, उनि रामनारायण ध्रुव, प्र. आर. चेतन साहू, सुशील प्रजापति, कृष्णा सिंह, आरक्षक राधेश्याम चन्द्राकर, रविन्द्र सिंह, टोमन देशमुख, बृजमोहन सिंह, लक्ष्मण राव एवं सुरेश साहू की भूमिका रही।

  • नाम आरोपीगण
  • 01. तोरन अशराफी पिता साजिद अली उम्र 24 साल निवासी तकियापारा दुर्ग
  • 02. मोह. अकिल पिता अब्दुल रजाक उम्र 38 साल निवासी शानिचरी बाजार दुर्ग
  • 03. मोह. जुनैद पिता मोह. इशरादिल उम्र 36 साल निवासी तमेरपारा दुर्ग
  • 04. मोह. नशिर पिता मोह. याकुब उम्र 38 साल निवासी केलाबाडी दुर्ग 05. जावेद अली पिता शरीफ अली उम्र 25 साल निवासी तकियापारा दुर्ग