नाली,पानी,सड़क,बिजली की मांग को लेकर वार्ड वासियो ने सौपा ज्ञापन-भूपेंद्र चन्द्राकर

नाली,पानी,सड़क,बिजली की मांग को लेकर वार्ड वासियो ने सौपा ज्ञापन-भूपेंद्र चन्द्राकर

    जगत विहार कालोनी के रहवाशियों ने आज कालोनी मे मूल भूत सुविधा बिजली,पानी,सड़क,नाली की मांग हेतु नगर पालिका द्वारा आयोजित समस्या निवारण शिविर में पहुंच कर  मांग पत्र सौपा।आप जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा महासमुन्द के ह्रदय स्थल मे स्थित जगत विहार कालोनी को 2020 मे विधिवत नगर पालिका द्वारा प्रस्ताव पारित कर वैध कालोनी घोषित किया गया था जिसके एवज मे कालोनी मे भवन निर्माण पर अनुमति लेने पर आठ गुना टेक्स लगा कर 40 रुपया प्रति वर्ग फिट विकास शुल्क लेकर उस राशि को कालोनी के विकास मे ही खर्च करने के लिए सहमति बनी थी और ऐसा क़ानून भी हैं लेकिन पालिका द्वारा आज 4 साल बीत जाने के बाद भी एक ढेले की राशि कालोनी के विकास मे नहीं लगाया हैं, कालोनी मे मुख्य मार्ग को छोड़ कर सारे मार्ग कच्चे हैं, नाली और पेयजल की सुविधा का आभाव हैं,कालोनी मे भवन निर्माण करने वालों को स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पा रहा हैं, विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर मे लोड का हवाला देकर मात्र अस्थाई कनेक्शन देकर अपना पल्ला झाड़ ले रही हैं,कालोनी के रह वाशी लाखो रूपये के विकास शुल्क देने के बाद आभाव की जिंदगी जीने को मजबूर हैं आज आक्रोषित कालोनी वासियो ने इस विषय पर महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा कर मांग पत्र सौपा, जिस पर विधायक एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मांगो को राज्य शासन को भेज कर तत्काल कार्यवाही की बात कही हैं।
 आज मांग पत्र सौपने वालो में जगत विहार कालोनी से चंद्रहास चन्द्राकर,भूपेन्द्र चन्द्राकर, ऐतराज साहू,प्रकाश चन्द्राकर,हरिकृष्ण भार्गव,कमलेश चन्द्राकर, अशोक साहू,दीपक साहू,परमानंद चन्द्राकर, बंशी चन्द्राकर,के आर चन्द्राकर,पी एल गुप्ता,जगदीश चन्द्राकर, कमलेश साहू,देवशरण चन्द्राकर,मनीष चन्द्राकर, नवीन चन्द्राकर,आशीष साहू, दूषण साहू,मेवालाल साहू,पुनेश्वर साहू उपस्थित थे।