राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस.........
दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर जिला दुर्ग (छ.ग.) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवीन स्वयंसेवकों में ऊर्जा का संचार करने हेतु प्रोजेक्टर के माध्यम से पिछले सात दिवसीय शिविरों की कुछ झलकियां दिखाई गई। वाणिज्य संकाय से स्वयंसेविका कु. वीणा ने एन.एस.एस. की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य को बतलाया। कु. याचना ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैज का अर्थ समझाते हुए अपने सात दिवसीय शिविर का अनुभव साझा किया। विज्ञान संकाय की स्वयंसेविका कु. नीलोफर ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवं कला संकाय की स्वयंसेविका कु. लिकिता ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया। दलनायक कामदेव, धर्मेंद्र एवं गौरव ने बताया कि किस तरह राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर व्यक्तित्व का सुधार होता है। बीकॉम प्रथम सेमेस्टर से स्वयंसेवक गुलशन एवं लुकेश के द्वारा ढोलक एवं बैंजो वाद्य यंत्र के साथ राजकीय गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री विकास कुमार ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहायक कार्यक्रम अधिकारी वर्षा वर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ. संगीता मैहुरिया, डॉ. अंबरीश त्रिपाठी, श्री एन एस इक्का, डॉ. कल्याणी, डॉ. नीलम, मुकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।