दास होंगे अब डॉ. मीनकेतन दास,,,,,
विगत 32 वर्षों से सतत् रूप से राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा की विभिन्न सेवाओं में समर्पित राष्ट्रभाषा सेवी मीनकेतन दास को स्थानीय, प्रांतीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा 25 अलंकरणों से किया जा चुका है। राष्ट्रभाषा रत्न ,हिन्दी,संस्कृत, राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त तथा 43 वर्षों तक निरन्तर अध्यापन संपादित करते हुए छत्तीसगढ शासन शिक्षा विभाग में व्याख्याता पद पर रहते हुए वर्तमान में प्राचार्य की भूमिका निभाने वाले श्री दास को हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल नई दिल्ली द्वारा शिक्षा की विशिष्ट उपाधि डॉक्टरेट इन एजुकेशन (Doctorate In Education ) की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया है। 28 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के constitution club of India,New Delhi के सभागृह में केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग माननीय हर्ष मल्होत्रा जी, लोकसभा सांसद माननीय मनोज तिवारी जी, लोकसभा सांसद माननीय प्रवीण खंडेलवाल जी, दिल्ली विधान सभा सदस्य माननीय महेंद्र नागपाल जी तथा स्किल इंडिया फाउंडर श्री विष्णु प्रसाद बराल जी की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. मीनकेतन दास को वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल नई दिल्ली द्वारा एंबेसेडर अवॉर्ड से विभूषित किया गया। डॉ. दास के इस अलंकरण से उनके प्राचार्य मित्रों, हिन्दी सेवियों, विश्व ब्राह्मण परिषद भारत के सदस्यों,व्याख्याता साथियों, गुरुजनों, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ जनों,कवि एवं लेखकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई, जिसे सहर्ष स्वीकार कर डॉ.दास ने समस्त स्वजनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।