एस के केयर हॉस्पिटल द्वारा शंकराचार्य आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 23 दिसंबर 2024 को एस.के. केयर हॉस्पिटल, पचपेढ़ी नाका रायपुर तथा श्रेयांश एण्ड जी एस ओझा फॉउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवाई वितरण का आयोजन किया गया उक्त आयोजन का उद्देश्य शंकराचार्य आश्रम में अध्ययनरत लगभग 60 बच्चों समेत अन्य लोगों की जांच एवं इलाज करना तथा आयश्यक दावा का मुफ्त वितरण श्रेयांश एंड जी एस ओझा फाउंडेशन द्वारा होना था आश्रम के मरीजों को देख कर इलाज किया गया जिसमे एस के केयर हॉस्पिटल से डॉ जया बाजपाई (मेडिसिन विभाग), तुमेंद्र कुमार साहू एवं सिस्टर प्रिया उपस्थित होकर अपना योगदान दिये।शिविर में आश्रम के वेदपाठी बच्चो समेत अन्य लोगों का उपचार तथा निशुल्क जाँच किया गया।उक्त शिविर में शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख श्री इंदुभवानंद जी एवं चार्टड अकाउंटेंट श्री मदन मोहन उपाध्याय जी एस.के. केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्रीमति सीमा ओझा एवं डॉ सुनील कु ओझा के द्वारा स्वास्थ शिविर का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन फाउंडर डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार ओझा ने किया । श्री एम एम उपाध्याय जी ने बताया कि आगामी 17 जनवरी को निशुल्क जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम किया जाएगा तथा उन्होंने डॉ सुनील कुमार ओझा को वेदपाठी बच्चो के रहना सहन शिक्षा संबंधी अन्य जानकारी से अवगत कराया श्री इंदुभवानंद जी ने आशीर्वाद दिया एवं एस के केयर हॉस्पिटल की सुविधाओं की जानकारी ली डॉ जया बाजपेई जी ने बताया कि उक्त अनुसार निशुल्क शिविर हॉस्पिटल में अगले माह 6 जनवरी को श्रेयांश एण्ड जी एस ओझा फाउंडेशन एवं वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा।