मुठभेड़ में मारे गए तीन इनामी नक्सली, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

दंतेवाड़ा। बीजापुर सीमा क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सली मारे गए। दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम ने गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, इकेली, नेलगोड़ा और बोड़गा के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। 25 मार्च को सुबह करीब 8 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो दोपहर तक चली। फायरिंग के बाद तलाशी अभियान में तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मारे गए नक्सलियों की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ सोनसाय उर्फ मुरली (अंकेसरापु सरैया) – एसजेडसीएम, निवासी तारलापल्ली, वारंगल, तेलंगाना। यह 1999 से नक्सली संगठन में सक्रिय था और मोपोस इंचार्ज के रूप में काम कर रहा था। मन्नू बारसा – एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी, जिस पर 2 लाख रुपये का इनाम था। पंडरू अतरा – एसजेडसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, निवासी भैरमगढ़ थाना क्षेत्र, बीजापुर। इस पर भी 2 लाख रुपये का इनाम था। बरामद हथियारों में इंसास रायफल – 1 नग, मैगजीन – 2 नग, जिंदा राउंड – 16 नग .303 रायफल – 1 नग, मैगजीन – 1 नग, राउंड – 5 नग 12 बोर रायफल – 1 नग, जिंदा राउंड – 3 नग, मिस फायर राउंड – 1 नग देसी एचई – 5 नग, बारूद गोला – 3 नग, पटाखा – 20 नग सहित नक्सली साहित्य, वायर, बैटरी, पिट्टू बैग, वर्दी, मैगजीन पाउच और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री शामिल।