पारा 41 डिग्री के पार, इन 7 जिलों में तेज गर्मी

पारा 41 डिग्री के पार, इन 7 जिलों में तेज गर्मी

रायपुर। 7 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। रायगढ़, मुंगेली में पारा 41 डिग्री के पार है। वहीं राजनांदगांव, बेमेतरा में पारा 41 डिग्री रहा। रायपुर, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ ऐसे शहर रहे, जहां 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। दिन और रात का तापमान में बढ़ने की संभावना है। मौसम साफ होने के बाद तापमान बढ़ने से ज्यादातर जिलों में दिन का टेम्प्रेचर सामान्य से अधिक है। गुरुवार को रायगढ़ और मुंगेली सबसे गर्म रहा।राजधानी में गर्मी फिर से बढ़ने लगी है। दिन का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। गुरुवार को दिन का टेम्प्रेचर 40.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। यह नॉर्मल से 0.4 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिन तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। आज दिन का टेम्प्रेचर 41 और रात का पारा 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।