पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी
 
                                श्रीनगर। मंगलावर कोजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लगभग 27 निर्दोष लोगों की जान चली गई। बुधवार को इस वीभत्स हत्याकांड में शामिल 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए गए हैं। इस आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के शामिल होने का संदेह है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विभिन्न संघों द्वारा जारी कश्मीर घाटी में पूर्ण बंद के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को आज बंद कर दिया गया है।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            