पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में बीएसएफ का जवान, फ्लैग मीटिंग के बाद भी अब तक नहीं छोड़ा

पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में बीएसएफ का जवान, फ्लैग मीटिंग के बाद भी अब तक नहीं छोड़ा

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है।  BSF जवान कॉन्स्टेबल पीके सिंह गलती से सीमा पार कर पाकिस्तानी रेंजर्स के कब्जे में पहुंच गए हैं. रात भर इंतजार के बावजूद पाकिस्तान ने जवान को रिहा नहीं किया। पाकिस्तानी मीडिया ने BSF जवान का ये फोटो जारी किया है, जिसमें AK-47 राइफल और पानी की बोतल नजर आ रही है। बताया जाता है कि वह कुछ दिन पहले ट्रांसफर होकर आया था। उसे जीरो लाइन का पता नहीं था।जानकारी के अनुसार बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में BSF के कॉन्स्टेबल पीके सिंह गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए। वह 182वीं बटालियन का हिस्सा हैं और किसानों के साथ ड्यूटी पर थे. यूनिफॉर्म में और सर्विस राइफल के साथ वह छांव में बैठने के लिए जैसे ही आगे बढ़े, तभी पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया. BSF और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग शुरू हुई, लेकिन शुक्रवार सुबह तक जवान की रिहाई नहीं हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए जल्द रिहाई की मांग की है. ज्ञात हो कि श्रीनगर से BSF की बटालियन-24 ममदोट में आई है। बुधवार की सुबह किसान अपनी कंबाइन मशीन लेकर खेत में गेहूं काटने गए थे। यह खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास था। किसानों की निगरानी के लिए दो बीएसएफ जवान भी उनके साथ थे। उसी समय एक जवान गलती से बॉर्डर पार कर गया। तभी पाकिस्तानी रेंजर्स बीएसएफ की चेक पोस्ट जल्लोके पर आ गए। उन्होंने बीएसएफ जवान को पकड़ लिया और उसका हथियार भी ले लिया।