दुर्ग इस राइस मिल के बारदाना गोदाम में लगी आग

दुर्ग  इस राइस मिल के बारदाना गोदाम में लगी आग

दुर्ग। चन्दखुरी में स्थित भवानी राइस मिल के बारदाना गोदाम में भीषण आग गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। दुर्ग अग्निशमन की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 3 अग्निशमन वाहन और 20 से अधिक जवान आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं।