जारी हुआ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स इस लिंक पर जाकर चेक करें परिणाम

रायपुर। CGBSE ने 10th & 12th Result 2025 जारी कर दिया है। आज दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। बता दें कि इस बार भी प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है। स्टूडेंट अपना रिजल्ट शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट CGBSE.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते है। बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।
कैसे चेक करें 10th और 12th का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन में ‘परीक्षा परिणाम 2025’ पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘CGBSE High School Exam Result 2025′ या ‘CGBSE Higher Secondary Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
ऐसा करने के साथ ही सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
अब सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट लें।