गाढ़ा समाज के लिए पृथक सामुदायिक भवन की मांग को लेकर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा से प्रतिनिधिमंडल की भेंट

रायपुर - गाढ़ा समाज के द्वारा क्षेत्रीय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा से शिष्टाचार भेंट कर समाज के लिए पृथक सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक महोदय को अवगत कराया कि पूर्व में जिस भवन में समाज की गतिविधियाँ संचालित होती थीं, उसे पार्षद कार्यालय के रूप में समाज के द्वारा सर्वसम्मति से उपयोग की अनुमति दी गई थी। किंतु निर्वाचन उपरांत उक्त भवन पर पुनः पार्षद कार्यालय का कब्जा हो गया है, जिससे समाज की सांस्कृतिक एवं सामूहिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
समाज की इस गंभीर समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए विधायक श्री मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही गाढ़ा समाज के लिए पृथक सामुदायिक भवन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा, "गाढ़ा समाज की समस्याओं के समाधान हेतु मैं सदैव तत्पर हूं। हम सभी मिलकर समाज के हित में सकारात्मक पहल करेंगे।"
प्रतिनिधिमंडल में समाज के अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
लक्ष्मी नाग (प्रांतीय महिला अध्यक्ष),कृतिका रावना,डॉ. किरण बघेल (भाजपा प्रवक्ता एवं गाढ़ा समाज कार्यकारी अध्यक्ष), संतोषी देवदास,मनोज कुशवाहा,मोनू गाड़ा,सत्यनारायण सावधाने,शंभूलाल बिरागे,रामपाल गांधी,नरेंद्र कुमार नेमा,रामप्रसाद चौहान,मनोज सिंह,महेंद्र कुशवाहा,अरुण गाड़ा,कुलेश गाड़ा,अर्जुन बघेल,दिलीप चौहान, रेखा दत्तात्रेय,गोकुल चौहान,संजय लोधी,नीलेश बघेल,कन्हैयालाल वर्मा,रामलाल बघेल,अनिल पटेल, सुनीता सविता, कविता पटेल,राकेश सिंह सहित अन्य गणमान्यजन सम्मिलित थे। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक महोदय द्वारा दिए गए सकारात्मक आश्वासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कार्यवाही की जाएगी।