बैडमिंटन खेले के बाद बैठा युवक, अचानक गिरा और हो गई मौत...

बैडमिंटन खेले के बाद बैठा युवक, अचानक गिरा और हो गई मौत...

 रायपुर में गुरुवार को जिला बैडमिंटन एकेडमी (सप्रे शाला) में एक युवक की खेलते समय संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की पहचान हिमांशु श्रीवास्तव (निवासी भिलाई, हाल निवास अमलीडीह, रायपुर) के रूप में हुई है। वह शंकर नगर स्थित एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और अपनी पत्नी के साथ रायपुर में रहता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हिमांशु पहली बार एकेडमी पहुंचा था और वहां मौजूद खिलाड़ियों से बैडमिंटन खेलने का आग्रह किया। कुछ देर खेलने के बाद जब वह कोर्ट से बाहर आया और बैठा, तभी अचानक गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे फौरन मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवक का गिरना स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक की मौत के कारणों की पुष्टि के लिए हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।