छत्तीसगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सरायपाली में संपन्न

आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक , पुरंदर मिश्रा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ उत्कल ब्राह्मण समाज एवं विधायक उत्तर विधानसभा क्षेत्र रायपुर की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही की विशेष उपस्थिति में सिमरन होटल सरायपाली में संपन्न हुई। कार्यक्रम में पुरंदर मिश्रा के आगमन पर विप्रजनों ने बाजे गाजे आतिशबाजी के साथ स्वागत किया,, अतिथियों के द्वारा जगन्नाथ भगवान एवं भगवान परशुराम का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण परिवार में पुरातन काल से चल रहे सांस्कृतिक एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि पर गहन चर्चा होनी चाहिए एवं अपने सांस्कृतिक विरासत को सहेजने तथा आने वाले नई पीढ़ी को उन्हें हस्तांतरित करने हेतु कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है, श्री मिश्रा ने कहा कि समाज में चल रहे कुछ असमानताओं अथवा रिवाजों परंपराओं जिससे समाज का अहित हो रहा हो उसमें सर्वमान्य हितकारी परिवर्तन की आवश्यकता भी है,,श्री मिश्रा ने इसके लिए मंच से प्रदेश स्तरीय 11 सदस्यीय विधान मंडल के गठन की घोषणा की जो समाज के विभिन्न रीति नीति का पुनर्निधारण का काम करेंगे,,,श्री पुरंदर मिश्रा ने दीपावली पश्चात रायपुर में समाज के एक विराट सम्मेलन के आयोजन की घोषणा की,वहीं उत्कल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं विधायक पुरंदर मिश्रा जी ने आगे समाज के युवाओं से नशे एवं गलत आदतों से दूर रहने एवं नियमित वेद पाठ करने एवं समाज के उत्थान में सदैव योगदान देने हेतु प्रेरित किया। उत्कल ब्राह्मण समाज के इतिहास को बताते हुए समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही जी ने कहा कि इस युग में संगठन का बहुत महत्व है अतः सभी लोग अपनी बातों को संगठित होकर रखें और समाज के लिए अपना योगदान देकर आगे बढ़ाएं। श्री पाणीग्राही ने ब्राह्मण जाति के गौरवमई इतिहास से कुछ प्रेरक संदेश भी समाज को संप्रेषित किया,,बैठक में प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों नित्यानंद मिश्रा तरुण दास,,दयानंद पंडा,गुननिधि मिश्रा,भूपेश पंडा,त्रिलोचन कर,बलदेव मिश्रा ने भी अपने विचार रखे ,कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गण महासमुंद नित्यानंद मिश्रा, रायपुर लक्ष्मण सतपथी,रायगढ़ अरुण पंडा,बिलासपुर प्रफुल्ल मिश्रा,दुर्ग वीरेंद्र सतपथी,सहित प्रदेश पदाधिकारी गण गुननिधि सतपथी,तरुण दास, चैतन्य सतपथी, भागीरथी पंडा,दुर्गाप्रसाद मिश्रा,मनोज सतपथी,दयानंद पंडा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासिन थे,कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से पदाधिकारी गण एवं सैकड़ों की संख्या में उत्कल विप्र बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरायपाली अध्यक्ष प्रकाश मिश्र, रविन्द्र पण्डा,सुरेश पाणीग्राही,सुनील पाणीग्राही,राकेश महापात्र,प्रवीण सतपथी, डॉ वीरेंद्र कर,सेवा शंकर पाणीग्राही,नंद किशोर रथ, अभिमन्यु षड़ंगी,प्रतिमा पाढ़ी, सौरेंद्री षड़ंगी,निरुपमा देवता,वंदना सतपथी,रेखा पुरोहित,सहित अन्य विप्रजनों का योगदान रहा,कार्यक्रम संचालन प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ पूर्णानंद मिश्रा ने किया।