अवैध महुआ शराब तस्करी में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार, 30 लीटर शराब व स्कूटी जब्त
रायगढ़ अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुसौर पुलिस ने महुआ शराब तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी दयानिधि साव, पिता फागुलाल साव, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम औरदा, थाना पुसौर क्षेत्र, को अवैध शराब परिवहन के मामले में विधिवत गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर पुसौर पेट्रोल पंप के सामने घेराबंदी कर शराब रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान एक व्यक्ति टीवीएस जुपीटर 125 सीसी स्कूटी से आते देखा गया। आरोपी पुलिस को देखकर स्कूटी चाबी सहित छोड़कर मौके से फरार हो गया।
स्कूटी की तलाशी लेने पर उसके डिक्की और प्लास्टिक बोरी में पन्नियों के बीच छिपाकर रखी हुई कुल 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई। मौके पर ही अवैध शराब और स्कूटी को जप्त कर देहाती नालसी कायम की गई। इसके पश्चात थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 337/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान जप्त स्कूटी क्रमांक CG 13 BH 7554 के वाहन स्वामी खेमराम साव, निवासी औरदा, से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि घटना के दिन उनकी स्कूटी उनके भाई दयानिधि साव द्वारा ली गई थी। संदेही दयानिधि साव से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, आरक्षक कीर्तन यादव, दिनेश गोंड एवं विजय कुशवाहा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री पर कड़ी निगरानी का हिस्सा है। अवैध शराब तस्करी और वितरण रोकने के लिए पुलिस सतत छापेमारी एवं नाकाबंदी कर रही है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अवैध शराब संबंधी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसे अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सके और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस के अनुसार, इस तरह की कार्रवाई से न केवल अवैध शराब तस्करी में कमी आएगी, बल्कि सामाजिक सुरक्षा और कानून का पालन सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के मामले में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।



