IED ब्लास्ट में 3 ग्रामीण घायल, मशरूम बीनने गए थे जंगल...

बीजापुर जिले में नक्सली हिंसा का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। थाना मद्देड़ क्षेत्र के धनगोल गांव के जंगल में मशरूम (फुटु) इकट्ठा करने गए तीन ग्रामीण नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए। हादसे में एक 16 वर्षीय किशोरी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है जब तीनों ग्रामीण जंगल में फुटु खोजने निकले थे। इसी दौरान छिपाए गए प्रेशर IED पर उनका पैर पड़ गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और सभी घायल हो गए।
घायल ग्रामीणों की पहचान:
कविता कुड़ियम (उम्र 16 वर्ष), पिता- नागैया, निवासी- धनगोल, थाना– मद्देड़, जिला– बीजापुर.
कोरसे संतोष, पिता- लच्छा, उम्र 26 वर्ष, निवासी- धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर.
चिड़ेम कन्हैया, पिता- किस्टैया, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और सुरक्षा बलों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
लगातार बनी हुई है नक्सली खतरे की स्थिति
बीजापुर जैसे संवेदनशील इलाके में यह घटना एक बार फिर नक्सली हिंसा की खतरनाक हकीकत को सामने लाती है। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशनों के बावजूद नक्सली प्रेशर IED जैसे हथियारों से आम ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में जाते वक्त सतर्क रहें और किसी संदिग्ध वस्तु या जगह की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस को सूचना दें।