भिलाई टूटे रिश्ते, जलता घर: भिलाई में मां ने बेटी संग खुद को लगाई आग

भिलाई  टूटे रिश्ते, जलता घर: भिलाई में मां ने बेटी संग खुद को लगाई आग

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीएसपी टाउनशिप स्थित एक घर से मां और 8 साल की बेटी की अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मां ने घरेलू कलह और पति से विवाद के चलते बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया। घटना नंदनी थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान जागेश्वरी साहू और उसकी 8 वर्षीय बेटी दिव्यांशी साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जागेश्वरी अपने बीएसपी से रिटायर्ड पिता के टाउनशिप स्थित घर में रहती थी। उसका अपने पति से विवाद चल रहा था और मामला धमतरी कोर्ट में तलाक के लिए विचाराधीन था।

खुद को आग के हवाले किया
सूत्रों के अनुसार, जागेश्वरी ने सोमवार को घर के अंदर खुद पर और अपनी बेटी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी।

इलाके में मातम, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों की गहराई से तफ्तीश की जा रही है।