सुबह-सुबह मची चीख-पुकार: ट्रक से टकराई बस, 5 कांवड़ियों की मौत, 23 गंभीर

देवघर। मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में झारखंड के देवघर में 5 कावड़ियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा तब हुआ जब कांवड़ियों को लेकर जा रहा बस एक अन्य वाहन से टकरा गया। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि हादसे में घायल कई लोगों की हालत गंभीर है।जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को सुबह 4.30 बजे हुई। कांवड़ियों को ले जा रही बस मोहनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकरा गई। हादसे में कई घायलों की गंभीर को देखते हुए मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। देवघर से बासुकीनाथ दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस एक ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ईंट के ढेर से टकरा गई। हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, और चार अन्य लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।
शवों को सदर अस्पताल लाया गया है। पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, और 23 घायलों का इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन ने नजदीकी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। दर SDO रवि कुमार ने कहा, "सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है... 23 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मृतक का नाम
1 सुभाष तुरी 40, चालक, मोहनपुर देवघर
2 शिवकुमार उर्फ पीयूष 15 वैशाली
3 दुर्गावती देवी, 45 भानगरमहाराजी, बेतिया बिहार
4 जानकी देवी भानगरमहाराजी, बेतिया बिहार
5 समदा देवी तरंगना,पटना