विधायक के ड्राइवर पर युवती से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप

विधायक के ड्राइवर पर युवती से छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप

अंबिकापुर (वीएनएस)। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के ड्राइवर उमेश प्रधान पर 29 वर्षीय आदिवासी युवती ने छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है।

युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त को सहेली के घर जाते समय आदर्शनगर हनुमान चौक पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़कर छेड़ा और विरोध करने पर 3-4 थप्पड़ मारे।

युवती का कहना है कि घटना के बाद वह विधायक से मिलने गई, लेकिन उन्होंने ड्राइवर का पक्ष लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2) व 74 के तहत मामला दर्ज किया है। विधायक ने आरोपी को कार्यालय से हटा दिया है।