एनआईटी रायपुर के छात्र को 76 लाख का पैकेज

एनआईटी रायपुर के छात्र को 76 लाख का पैकेज

 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र चित्रांश अग्रवाल ने इस सत्र का अब तक का सबसे बड़ा ऑफर हासिल किया है।

उन्हें अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी डॉक्यूसाइन (DocuSign) ने 76 लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की है। यह ऑफर उन्हें 26 मई से 1 अगस्त 2024 तक की 2.5 महीने की ऑफ-कैंपस इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के रूप में मिला।

डॉक्यूसाइन एक वैश्विक कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर और एग्रीमेंट मैनेजमेंट सॉल्यूशंस में अग्रणी है। इसके 1.7 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जिनमें फॉर्च्यून 500 की 95% कंपनियां शामिल हैं।

चित्रांश ने अपनी सफलता का श्रेय अनुशासन और दोहरे फोकस वाली तैयारी को दिया। उन्होंने कहा कि वे LeetCode पर डेटा स्ट्रक्चर व एल्गोरिथम का अभ्यास करते रहे, जबकि Codeforces और CodeChef पर प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग से अपने कौशल को निखारा। साथ ही, उन्होंने OS, OOP, DBMS और Computer Networks जैसे कोर विषयों पर मजबूत पकड़ बनाई।

उन्होंने अपने माता-पिता, सीनियर्स और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “असफलताएं आती हैं, पर हार नहीं माननी चाहिए। संगत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं।