ब्राह्मण समाज के राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन 16 नवंबर को

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के मासिक बैठक प्रदेश कार्यालय रायपुर में संपन्न हुआ जिसमें संगठन द्वारा राष्ट्र स्तरीय वैवाहिकी परिचय सम्मेलन 16 नवंबर 2025 को विप्र भवन समता कॉलोनी छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई  । 
 प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कार्यक्रम के रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि उपरोक्त परिचय सम्मेलन में देश के सर्व ब्राह्मण के युवक युवती,विधवा एवं विधुर अपना परिचय देंगे । अभी तक लगभग 150 रजिस्ट्रेशन हो चुका है ।छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा ,महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान आदि से लगभग 50 रजिस्ट्रेशन आ चुका है कार्यक्रम तक लगभग 500 रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद । प्रदेश अध्यक्ष ने बताया वर्ग भेद बगैर सर्व ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य युवक युवती विधवा एवं विधुर अपने रिश्तेदार के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना परिचय देंगे वांछित रिश्ते पर विचार देंगे इच्छुक उपस्थित लड़के एवं लड़कियों के रिश्तेदार उनसे चर्चा करेंगे जिसके लिए अलग से काउंसिंग रूम रहेगा साथ ही कुंडली मिलन हेतु ज्योतिष भी उपस्थित रहेंगे इस तरह रिश्ते पसंद आने पर विवाह पूर्व शुरुआती कार्यक्रम जैसे लड़का लड़की देखना चर्चा करना कुंडली मिलान आदि ऑन स्पॉट हो जाएगा । यह कार्यक्रम विगत 9 वर्षों से हो रहा कई रिश्ते जुड़ चुके है और सुखी वैवाहिक जीवन यापन कर रहे है ।  ब्राह्मण समाज के इच्छुक युवक युवती जो इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है 9827110021 पर संपर्क कर सकते है । बैठक में प्रतीक तिवारी,अवधेश दिवान,जितेंद्र पांडेय,अमित मिश्रा ,प्रदीप मिश्रा,श्रीमती सुनीता तिवारी,श्रीमती निवेदिता मिश्रा,श्रीमती उमा तिवारी ,श्रीमती सविता वीरेंद्र शर्मा,श्रीमती लक्की दुबे,अनिल दुबे,पराग मिश्रा राकेश दुबे,श्रीमती मनोरमा त्रिपाठी,काव्य त्रिपाठी ।उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पराग मिश्रा ने दिया ।