जगरगुंडा में कुख्यात नक्सली कमांडर लखमा समेत कई गिरफ्तार
जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सल मोर्चे पर बड़ी जीत दर्ज की है। जगरगुंडा और केरलापाल एरिया कमेटी से जुड़े कई सक्रिय नक्सलियों को पिछले दो दिनों में पकड़ लिया गया। इसे हाल के वर्षों में नक्सल संगठन के खिलाफ सबसे प्रभावी कार्रवाई माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख और कुख्यात कमांडर लखमा गिरफ्त में आ चुका है। उसके साथ मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा को भी पकड़ा गया, जो स्थानीय स्तर पर कैडर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता था। सुरक्षा बलों ने इलाके में लंबे समय से सक्रिय एरिया कमांडर सोड़ी मनीला को भी गिरफ्तार किया। इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद जगरगुंडा और आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों की पकड़ कमजोर पड़ी है।
आंध्र प्रदेश में भी बड़ा ऑपरेशन, 50 नक्सली गिरफ्त में
उधर आंध्र प्रदेश पुलिस ने समानांतर कार्रवाई करते हुए 3 SZCM समेत कुल 50 नक्सलियों को पकड़ा है। दोनों राज्यों के इन संयुक्त अभियानों ने नक्सल संगठन को जमीनी स्तर पर भारी नुकसान पहुंचाया है।
पिछले दो दिनों में मिली इन सफलताओं ने सुरक्षा एजेंसियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है। प्रभावित इलाकों में स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।



