पुलिस जवान ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजधानी के राजेंद्र नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक दुखद घटना सामने आई, जहां पुलिस विभाग में पदस्थ एक जवान ने खाली प्लॉट में मौजूद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक और हैरानी का माहौल है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, परिजनों और विभागीय अधिकारियों से पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुलिसकर्मी राजेंद्र नगर पुलिस लाइन में रहता था और यहीं उसकी ड्यूटी भी लगी हुई थी। प्रतिदिन की तरह सोमवार रात वह लाइन से बाहर निकला, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसी दौरान आसपास के लोगों ने एक खाली प्लॉट में पेड़ से लटका हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतवाया।
मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल की जांच से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। प्रारंभिक पूछताछ में सहकर्मियों ने बताया कि मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक दबाव में था, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं है। परिवार ने भी किसी विवाद या परेशानी की जानकारी से इंकार किया है।
पुलिस लाइन में तैनात जवानों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है। साथी पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि मृतक शांत स्वभाव का था और ड्यूटी के समय पूरी लगन से काम करता था।
उसके इस तरह अचानक कदम उठाने से सभी हैरान हैं। पुलिस अधिकारियों ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर भी मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया जाएगा।
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। मौके से जुटाए गए सबूत, मोबाइल डेटा और परिजनों से मिले बयानों को जांच में शामिल किया जा रहा है।



