नए साल से पहले 24 आईएएस अफसरों को प्रमोशन, 4 बने प्रमुख सचिव

नए साल से पहले 24 आईएएस अफसरों को प्रमोशन, 4 बने प्रमुख सचिव

नए साल से पहले केंद्र सरकार ने 24 आईएएस अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। एक साथ 24 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है। इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं, जो एक जनवरी से प्रभावी होंगे। प्रमोशन पाने वालों में यूपी कैडर के वर्ष 2001 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाया गया है। इनमें शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू और एसवीएस रंगाराव शामिल हैं।इसके अलावा वर्ष 2010 बैच के 20 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव से सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है। ये सभी अधिकारी 16 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं। इस बैच में दुर्गा शक्ति नागपाल फिलहाल लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी के रूप में तैनात हैं, जबकि अन्य अधिकारी विशेष सचिव पद पर या सचिव स्तर के पद का प्रभार संभाल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) में वर्ष 2013 बैच के अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड और 2017 बैच के अधिकारियों को एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे देने के लिए भी एक-एक नाम पर विचार किया गया। पदोन्नति से जुड़े आदेश शुक्रवार को जारी किए गए।गौरतलब है कि हर साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश सरकार बेदाग सेवा देने वाले आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा देती है। इस बार भी 7 दिसंबर को मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक हुई थी, जिसमें एक जनवरी से पदोन्नति प्रभावी करने का निर्णय लिया गया था।