विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बेरोजगारी का मुद्दा गर्माया, 14 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान
छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बेरोजगारी भत्ता और युवाओं को स्थायी रोजगार नहीं मिलने का सवाल उठाया। उन्होंने विभागीय मंत्री गुरु खुशवंत से पूछा कि राज्य में बेरोजगार युवाओं को भत्ता क्यों नहीं दिया जा रहा और उन्हें नियमित रोजगार कब मिलेगा।
इस पर जवाब देते हुए मंत्री गुरु खुशवंत ने सदन को बताया कि राज्य में रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत रोजगार इच्छुक युवाओं की संख्या 11 लाख 39 हजार है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
14 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान
मंत्री ने जानकारी दी कि अलग-अलग विभागों में कुल 14 हजार पद रिक्त हैं और अगले वर्ष इन पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही राज्य स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन जल्द किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
गुरु खुशवंत ने यह भी बताया कि बेरोजगार युवाओं के लिए नियमित रूप से प्लेसमेंट कैंप और रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार विशेष योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को रोजगार के लिए तैयार कर रही है।
बेरोजगारी भत्ते को लेकर उठे सवालों पर मंत्री ने कहा कि योजनाओं को और प्रभावी बनाने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है और रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार, 14 दिसंबर से शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विजन डॉक्युमेंट 2047 पर सदन में विस्तृत चर्चा की थी।



