कोरबा के संजय नगर में भीषण आग, गैस सिलेंडर धमाके से लाखों का नुकसान
कोरबा के संजय नगर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक घर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा संजय नगर सब स्टेशन के सामने स्थित संतोष केवट के मकान में हुआ, जहां आग लगने से घर में रखा सारा राशन और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग किचन से शुरू हुई, जिसके बाद गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज से आसपास के लोग सहम गए, हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वार्ड 11 के पार्षद पति सुजीत राठौर ने बताया कि घटना के समय पूरा परिवार घर से बाहर काम पर गया हुआ था और मकान में ताला लगा हुआ था।
मकान मालिक संतोष केवट ने बताया कि सुबह पूजा-पाठ के बाद वे और उनका परिवार काम पर चले गए थे। आग लगने की सूचना उन्हें फोन पर मिली। उन्होंने आशंका जताई कि पूजा घर में जल रहे दीये की बाती को चूहा खींच ले गया होगा, जिससे आग भड़की। इस आगजनी में टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी, पलंग और पूरा राशन जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। प्रशासन और नगर निगम की ओर से पीड़ित परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।



