भिलाई तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, युवक और युवती की मौत, एक युवती गंभीर
भिलाई। भिलाई तीन थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सोमनी मार्ग पर मेहंदी बाड़ी के पास तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और पीछे बैठी एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल है।पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब 2:15 बजे की है। बाइक क्रमांक सीजी 07 बीएल 9972 पर तीन लोग सवार होकर भिलाई तीन से सोमनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा मुरम लोड हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एलएस 9146 तेज गति में था। मोड़ पर हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक फुंडा पाटन निवासी सुमीत धीवर को सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठी भूमिका बंजारे 25 वर्ष, पिता अश्वनी बंजारे, की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं उनकी सहेली सनोज सोनकर 23 वर्ष, पिता हरिश्चंद्र, गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर एम्स रेफर किया गया है।बताया गया है कि भूमिका और सनोज ग्राम गनियारी, सतनामी पारा की निवासी हैं। वे किसी काम से भिलाई तीन आई थीं और लौटते समय सिरसा गेट से बाइक सवार से लिफ्ट लेकर अपने गांव जा रही थीं। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। भिलाई तीन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।



