विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया सुलभ शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन
5 लाख की लागत से सिविल लाइन वार्ड में होगा सुलभ शौचालय का निर्माण, क्षेत्रवासियों को मिलेगी सुविधा
रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आज सिविल लाइन वार्ड क्रमांक 47, जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत आकाशवाणी के पास सुलभ शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
यह निर्माण कार्य 5 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती संजना संतोष हियाल, जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मिश्रा ने कहा कि “जनता की सुविधा और स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता है। सुलभ शौचालय जैसी सुविधाएँ नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का माध्यम हैं।”
स्थानीय नागरिकों ने विधायक और नगर निगम प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शौचालय के निर्माण से आसपास के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
साथ ही, यह कदम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को नई दिशा देगा।