चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बेहद हर्षॉउल्लास के साथ मनाया गया

चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बेहद हर्षॉउल्लास के साथ मनाया गया

        हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालय चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बेहद हर्षॉउल्लास के साथ मनाया गया |
 इस शुभ अवसर पर अधिष्ठाता महोदय डॉ प्रदीप कुमार पात्रा जी ने ध्वजारोहण किया | चिकित्सा शिक्षकों, छात्रों,कार्यालीन स्टॉफ, सुरक्षा कर्मचारियों, नर्सिंग स्टॉफ, पैरमेडिकल स्टॉफ व सफाई कर्मचारियों ने लहराते तिरंगे को नमन करते हुए एक स्वर में राष्ट्रगान किया  | महाविद्यालय परिसर में स्थापित श्री चंदूलाल चंद्राकर जी की प्रतिमा पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए माननीय अधिष्ठाता महोदय एवं सम्बद्ध अस्पताल अधीक्षक ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात महाविद्यालय के व्याख्यान कक्ष एक में एक भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया |


     इस रंगारंग कार्यक्रम के आरम्भ में प्रथम वर्ष की छात्रा स्वाति सिंग पवार ने स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर जी का अमर  "ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो पानी " गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया | इसके बाद नर्सिंग स्टॉफ जैकलिन दान और राजकुमारी हिरवानी ने एक स्वरचित गीत प्रस्तुत किया, प्रणव त्रिपाठी ने "हर करम अपना करेंगे " गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी |


        छात्र प्रभारी डॉ विनम्रता शुक्ला के विशेष प्रयासों  इस संस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन किया गया था जिसमें विनीत कुमार अग्रवाल व प्रेमा चौधरी ने देशभक्ति पूर्ण कविता पाठ किया व शिवानी, एकता, देवकी,सृष्टि व पल्लवी ने मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया |


        इस शुभ अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय के स्नेह सम्मेलन के समय खेलकूद व साहित्यिक गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया |


        इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री चन्दन गुप्ताजी ने भी इस अवसर पर अपने विचार और अनुभव रखे |
          कार्यक्रम के अंत में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सम्बद्ध अस्पताल के अधीक्षक डॉ अतुल मनोहरराव देशकर ने सभी के सहियोग के लिए आभार व्यक्त किया व डॉ नवीन गुप्ता ने इस गरिमामयी कार्यक्रम का हृदय स्पर्शी संचालन किया |