वंचित लोगो के लिए लड़ेगी भाजपा-पवन वर्मा
भाजपा छत्तीसगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्रहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किये जा रहे प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मण्डल पलारी के ग्राम अछोली में चौपाल लगाकर सूची के हितग्राहियों का फॉर्म भराया गया।मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्यवक्ता भाजपा मण्डल महामंत्री पवन कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्रहियों के साथ खड़ी है।गरीबो के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमे आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियो का सहयोग आपेक्षित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था उसे प्रदेश सरकार पूरा करने में असमर्थ है सत्ता में आने से पहले 36 घोषणा करने वाले कांग्रेस की सरकार आज झूठ के जाल में छत्तीसगढ़ की जनता को फंसा दिया है 10 माह बचा है इनका झूठ का राज फिर छत्तीसगढ़ की जनता जवाब देगी। साथ ही भाजपा नेता सुरेंद्र वर्मा ने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियो के लिए जारी किया था लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नही दे पा रही है और गरीबो का आवास छीनने का काम कर रही है।। इस अवसर पर प्रमुख रूप घासु राम यादव हेमू जलहरे हेमन्त वर्मा हिरामन वर्मा देवप्रकाश साहू तुमनाथ साहू ललित चन्द्राकर मंगल फेकर झंगलु फेकर भागचंद जोशी सन्तोष जोशी रामलाल बांधे बेनर्जी जोशी श्याम लाल जोशी सुंदर बंजारे सहित बड़ी संख्या में हितग्राही ग्रामीणजन उपस्थित रहे।