अतिथि व्याख्याताओं(महाविद्यालयीन) के 3 सूत्री मांग

अतिथि व्याख्याताओं(महाविद्यालयीन) के 3 सूत्री मांग

 छत्तीसगढ राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में वर्षो से हम अतिथि व्याख्याता अध्यापन का कार्य कर रहें है। किन्तु अभी तक किसी भी सरकार ने हमारी मांगो को गंभीरता से नही लिया केवल आप ही की सरकार ने हमारी विभिन्न मांगो में से एक महत्वपूर्ण मांग वेतन वृध्दि पूरी की है,जिसके लिये हम सभी अतिथि व्याख्याता आपके आभारी है। 
माननीय महोदय जी आपसे प्रार्थना है कि हमारी कुछ और भी मांगे है,जो हमारे लिए अति आवश्यक है।जो निम्नानुसार है:-
1.सहायक प्राध्यापक भर्ती से प्रभावित हुए अतिथि व्याख्याता के पदस्थापना की उचित कार्यवाही करानें की कृपा करेंगे।
जैसा कि स्कूल शिक्षा विभाग में आपकी ही कल्याणकारी सरकार द्वारा पत्र क्रं.एफ 12-07/2014/20-दो नवा रायपुर,अटल नगर,दिनांक 16 मार्च,2022। के माध्यम से संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय,इद्रावती भवन,नवा रायपुर,अटल नगर,को आदेशित करते हुवे लिखा है,कि -उस स्कूल मे जहां पर अतिथि शिक्षक पदस्थ है,वहां पर किसी नियमित शिक्षक की सीधी भर्ती,पदोन्नति,एवं स्थानांतरण से पदस्थापना आगामी आदेश तक न की जावे।इसी तर्ज पर हम अतिथि व्याख्याताओं के लिये भी एक आदेश पारित कराने की कृपा करेगें।
चुकि विगत कई वर्षो से हम अध्यापन का कार्य कर रहें है अतः हमे भरोसा है कि आप नियमों को शिथिल करते हुए हमें 65 वर्ष तक की जॉब गारंटी प्रदान करने की कृपा करेंगे। ताकि हम अतिथि व्याख्याता भविष्य की चिंता से मुक्त हो सके।