भिलाई में कामवाली बाई सहित 3 गिरफ्तार, सुने मकानों में किये थे ज्वेलरी और कैश समेत 5 लाख की चोरी

भिलाई में कामवाली बाई सहित 3 गिरफ्तार, सुने मकानों में किये थे ज्वेलरी और कैश समेत 5 लाख की चोरी

भिलाई। खुर्सीपार पुलिस ने सुने मकानों में चोरी करने वाले कामवाली बाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के 5 लाख का ज्वेलरी और कैश जब्त बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 120बी, 34 के तहत कार्रवाई की गई है। 
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेश कुमार यादव निवासी न्यू खुर्सीपार का रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 17.09.2023 के प्रार्थी का छोटा भाई अपनी पत्नी के आँखो का ईलाज कराने चेन्नई गये हुए थे। दिनांक 22.09.23 को प्रार्थी रात्रि में खाना खाकर टीवी देख रहा था। रात्रि करीबन 12.30 बजे गेट हिलने की आवाज आने से प्रार्थी समझा कि भतीजा का कोई दोस्त होगा जो भतीजा से मिलने आया होगा। दूसरे दिन सुबह कामवाली बाई आयी और प्रार्थी को बताया कि हरिराम यादव के घर का दरवाजा टुटा हुआ है। कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। कमरा में जाकर देखे तो कमरा का सामान बिखरा हुआ था और आलमारी खुला हुआ था। आलमारी में रखे सोने का मंगलसुत्र, सोने की अंगुठी, सोने की नोजपीन, कीमती 65,000 रूपये नगदी रकम 33, 620 रूपये एवं अन्य आभूषण जुमला कीमती 5,00,000 रूपये नहीं था। सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी आशीष बंछोर के मार्गदर्शन में तत्काल अपराध दर्ज कर चोरी गये माल मशरूका के पतासाजी में टीम जुट गई। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने पर दो लड़के रात्रि करीबन 1 बजे चोरी गये मकान की ओर घुमते मिले। चूकि सीसीटीवी कैमरा दूर होने से चेहरा पहचान पाने में काफी दिक्कत हुई। उक्त सीसीटीवी फुटेज में आये लड़के के संबंध में मुखबीरो से फोटो दिखाकर पूछताछ करने पर एक फोटो को आदित्य यादव पिता स्व. विजय यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पड्डा प्राईड के बाजू मे जागीर चौक न्यू खुर्सीपार के रूप में पहचान की गई।
आदित्य यादव को पकड़कर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर अपने साथी राहुल चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास मिनी माता नगर खुर्सीपार के साथ मिलकर चोरी करना कबुल किया। पुलिस राहुल के पता तलाश हेतु राहुल के घर जाकर दबिश दिये जो घर पर उपस्थित नहीं मिले। राहुल चौधरी का पता तलाश हेतु सायबर सेल भिलाई से राहुल चौधरी का लोकेशन लिया गया। राहुल चौधरी बटवारे से मिले पैसे से अय्यासी करने घर से बाहर रह रहा था। राहुल चौधरी को सुपेला अंग्रेजी शराब भठ्ठी के पास लोकेशन मिलने से पकड़कर थाना लाये। आदित्य यादव एवं राहुल चौधरी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हरिराम यादव के मकान में पोछा झाडू करने वाली बाई संतोषी पति संतराम उम्र 32 वर्ष निवासी संगम चौक न्यू खुर्सीपार ने उसे बताया था कि मालिक के घर में अभी कोई नहीं है, सभी बाहर गये है। काम के दौरान मैं घर के आलमारी में सोने चांदी के आभूषण व पैसो की गड्डी को आलमारी में रखते हुए देखना बताये थे। तब हम दोनों हरिराम यादव के घर रात्रि मे घुसकर चोरी किये है चोरी कर पैसे एवं जेवर को आपस में बाट लिये है। संतोषी के हिस्से में आये नगदी एवं जेवर को घर में छिपाकर रखे है। मेमोरण्डम कथनानुसार चोरी गये सोने का मंगलसुत्र, सोने की अंगुठी, सोने की नोजपीन कीमती 65,000 रूपये नगदी रकम 33.620 रूपये एवं अन्य आभूषण जुमला कीमती 5,00,000 रूपये बरामद किया गया। अन्य आरोपिया संतोषी को उसके निवास से पकड़ कर थाना लिये जिसे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये। आरोपी  आदित्य यादव पिता स्व. विजय यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पड्डा प्राईड के बाजू मे जागीर चौक न्यू खुर्सीपार, राहुल चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास मिनी माता नगर खुर्सीपार तथा कामवाली बाई संतोषी पति संतराम उम्र 32 वर्ष निवासी संगम चौक न्यू खुर्सीपार को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई। सभी आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। 
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेद कुमार टण्डन, उप निरीक्षक युवराज साहू, सउनि वीरेन्द्र ठाकुर, सउनि खेमलाल ठाकुर, आरक्षक चुमुक सिन्हा, पंकज सिंह, अमन शर्मा, सुभाष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।