एक्टिवा में भरे थे 37 लाख के ज्वेलरी और गोल्ड बिस्किट, चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा

एक्टिवा में भरे थे 37 लाख के ज्वेलरी और गोल्ड बिस्किट, चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। बढ़ईपारा इलाके में आरा मिल के पास एक युवक से करीब 37 लाख रुपए का सोना बरामद हुआ है। ये गोल्ड पुलिस को सड़क से आने-जाने वाले संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग के दौरान युवक के पास मौजूद कार्टन से बरामद हुए। पूछताछ में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो आजाद चौक थाना पुलिस ने सारा सोना जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आजाद चौक पुलिस अपने थाना क्षेत्र में बैरिकेडिंग और पैदल पैट्रोलिंग कर चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान शुक्रवार देर शाम शहर की अंदरूनी सड़कों से गुजरने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही थी तभी रायपुर रजिस्टर्ड एक्टिवा गाड़ी में एक युवक कार्टन में कुछ सामान लेकर वहां से गुजर रहा था। वहां मौजूद पुलिस अफसरों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसे रुकवा कर कार्टन को चेक किया। उसमें सोने के जेवरात और गोल्ड के बिस्किट मिले। गोल्ड का वजन 589 ग्राम है जिसकी कीमत करीब 36 लाख 81 हजार है। युवक का नाम वरुण गोयल है जो महेश कॉलोनी का रहने वाला है। जब पुलिस ने वरुण गोयल से इन गहनों के बारे में पूछा तो वो गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश करने लगा। उसके पास इन गहनों को लेकर कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे। लिहाजा पुलिस ने कीमती गहनों को जब्त कर लिया है।