योगी स्पंदन आर्ट, कल्चर, एजुकेशन फाउंडेशन, रायपुर द्वारा पिछले दिनों नाट्य कार्यशाला का आयोजन

Gunanidhi Mishra

योगी स्पंदन आर्ट, कल्चर, एजुकेशन फाउंडेशन, रायपुर द्वारा पिछले दिनों नाट्य कार्यशाला का आयोजन

योगी स्पंदन आर्ट, कल्चर, एजुकेशन फाउंडेशन, रायपुर द्वारा पिछले दिनों नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कुछ नए कलाकार भी शामिल हुए। जिनके लिए रंगमंच का ये पहला अनुभव रहा। नए पुराने कलाकारों के साथ कार्यशाला में दो नाटक तैयार किए गए। पहला
फणीश्वर नाथ रेणु जी द्वारा लिखित 'ये है आपकी पड़ोसिन कवयित्री' एवं दुसरा नाटक 'मैरिज प्रपोज़ल' जो एंटोन चेखोव की कहानी पर आधारित है। 
आज इस कार्यशाला का समापन एवं नाट्य मंचन का कार्यक्रम जनमंच, सड्डू में आयोजित किया गया। जहां दोनों नाटकों का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एशियन न्यूज़ चैनल के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में शहर के रंगकर्मी, गणमान्य नागरिक एवं आकाशवाणी के अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हुए। सभी ने दोनों प्रस्तुतियों एवं कलाकारों की ख़ूब प्रशंसा की। नाटक 'आपकी पड़ोसिन कवयित्री' में प्रतीक्षा रोटकर, श्रीरंजनी केहरी ने अभिनय किया एवं नाटक 'मैरिज प्रपोज़ल' में प्रीति यादव, विपुल ज्योत्स्ना भट्ट, सूर्या तिवारी ने अभिनय किया। निर्देशन संस्था की संस्थापिका श्रीमति अर्पिता बेड़ेकर का था।वेशभूषा, रुपसज्जा
मंच एवं प्रकाश सज्जा,प्रस्तुति सहयोग अरूण भांगे का रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमित बेड़ेकर, अनीश श्रीवास, स्वप्निल तावड़कर, तेजस पाण्डे, केयूर बेड़ेकर का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को संस्था की श्रीमति शुभदा पाण्डे द्वारा स्मृति स्वरूप पौधे व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।