10 जनवरी 2024 को एस.के. केयर हॉस्पिटल पचपेढ़ी नाका, रायपुर के हाल में स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड सर्विस एथिक्स पर एक कार्यशाला आयोजित

10 जनवरी 2024 को एस.के. केयर हॉस्पिटल पचपेढ़ी नाका, रायपुर के हाल में स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड  सर्विस एथिक्स पर एक कार्यशाला आयोजित

10 जनवरी 2024 को एस.के. केयर हॉस्पिटल पचपेढ़ी नाका, रायपुर के हाल में स्ट्रेस मैनेजमेंट एंड  सर्विस एथिक्स पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी मुख्य वक्ता देश की जानी मानी विदुषी वक्ता डॉ हेमलता तिवारी  रही तथा धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर श्री सुनील कुमार ओझा ने किया । डा हेमलता तिवारी जी ने क्रोध मैनेजमेंट,टाइम मैनेजमेंट ,सर्विस एथिक्स ,सोशल एस्पेक्ट्स पर्सनल कोऑर्डिनेशन समेत कई विषयों को बारीकी से छुआ तथा विभिन्न उदाहरण देकर सरल शब्दों में अपनी बात रखी । एस.के. केयर हॉस्पिटल के संचालक सुनील कुमार ओझा जी अस्पताल के स्टाफ को  पेशेंट के साथ आदर्श संबंध कैसे निभाए ये समझाया ,हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमति सीमा ओझा जी एवम हॉस्पिटल स्टाफ सभी ने अपने-अपने विचार रखें  इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के डॉक्टर सईद अहमद ,डा नीतू जैन,गोपेश चंद्राकर,डा. लता चंद्राकर, डा एस नेरल, डा शकील अंसारी,सिस्टर सत्या पूरी ,अरविंद,सरिता, नैनासाहू, नीतू एल्मा,ममता,पलाश उपाध्याय,शीतल साहू,तुमेंद्र,किरण,रेणु साहू,सागर, शिवनारायण, जालंधर सिक्का समेत अन्य लोग उपस्थित थे।