*शहर के मुक्तिधाम में महिलाओ ने किया पौधा रोपण **

*शहर के मुक्तिधाम में महिलाओ ने किया पौधा रोपण **

प्रत्युषा फाउंडेशन ने एक पेड़ मां के नाम पर पुरे भारत में चल रहे कार्यक्रम के तहत मुक्तिधाम में लगाए पौधे पुराणों के अनुसार ये मान्यता है कि बेल (बिल्व) पेड़ के नीचे से जो भी मृत शरीर गुजरती है वह सीधे बैकुंठ धाम को प्राप्त होती हैं साथ ही भगवान शिव को बेल पत्र और शमी पत्र अति प्रिय हैं

इसलिए हमनें बेल शमी आंकड़ा के पौधे सरजू बांधा मरवाड़ी तेलीबांधा खमतराई भनपुरी  मुक्तिधामो में लगाए साथ ही इन  मुक्तिधामो से लगे तालाबों में पीपल आम अमरूद सीताफल बरगद के पौधे  सरजू बांधा टिकरापारा, खमतराई, बडे तालाब भनपुरी, महराजबंध  मठ पारा भैया तालाब प्रोफेसर कॉलोनी में लगाए गए इस कार्य क्रम में अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा सचिव सुमन पांडे  बेटी बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री ललित मिश्रा शासकीय शाला के बच्चे नीला दास बघेल अंजली यदु कल्पना खंडेलवाल सुप्रिया धुवारे वीणा मिश्रा नीतू साहू लता चंद्राकर कल्पना मिश्रा सम्मिलित थे मीडिया प्रभारी शशि यादव ने बताया इन पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी संस्था के सभी सदस्यों ने ली हैं