केशकाल घाट में लगातार लग रहा जाम,विधायक नीलकंठ के दावे निकले जुमले -जावेद खान

केशकाल घाट में लगातार लग रहा जाम,विधायक नीलकंठ के दावे निकले जुमले -जावेद खान

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केशकाल घाट पर लग रहे लंबे जाम को लेकर चिंता जाहिर की है और भाजपा की डबल इंजन की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है, जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है केशकाल विधायक पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम और भाजपा ने केशकाल घाट पर लगने वाले जाम और खराब सड़कों को विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा मुद्दा बनाया था और चुनाव जीतने के एक महीने बाद मीडिया में विज्ञप्ति जारी कर केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने केशकाल और बस्तर की जनता से कहा था कि अब कभी केशकाल घाट में जाम नहीं लगेगा मैं वादा करता हूं,इसके बाद लोकसभा चुनाव से पूर्व विधायक नीलकंठ टेकाम ने केशकाल घाट पर 2000 करोड़ की लागत से 11 किमी लंबी फ्लाइओवर निर्माण के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाकर क्षेत्र की जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य किया था,जबकि केन्द्र के बजट में 2000 करोड़ की लागत से 11 किमी लंबी फ्लाइओवर निर्माण का कहीं दूर-दूर तक जिक्र नहीं है,वहीं छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भुपेश सरकार के अथक प्रयास से केशकाल में 90 करोड़ की लागत से बनने वाली बाइपास सड़क की स्वीकृति केन्द्र से हुई थी जिसका कार्य भी प्रारंभ हुआ परंतु समय पर ठेकेदार को भुगतना नहीं होने के चलते ठेकेदार उसे अधूरा छोड़ गया जिसकी लागत आज ढाई गुना बढ़कर 208 करोड़ हो गई है जो देश की जनता की गाढ़ी कमाई से वसूले जा रहे टैक्स का पैसा है, वहीं भुपेश सरकार ने जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए केशकाल घाट का समय-समय पर मरम्मत कार्य करवाते रहे,परंतु प्रदेश में सरकार बदलते ही डबल इंजन की सरकार का दंभ भरने वाले भाजपाईयों ने केशकाल घाट से लेकर केशकाल शहर के भीतर की सड़क की जो दुर्गति की है वो आज पूरे दक्षिण बस्तर और सीमावर्ती राज्यों से आने वाले राहगिरों के लिए आफत का रूप ले लिया है।
           जावेद ने कहा एक तरफ केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम बड़े-बड़े वादों के जुमले जनता के सामने परोसने से बाज नहीं आते वहीं दूसरी तरफ जब जाम लगता है तो उसकी जिम्मेदारी लेने से भी पीछे हट जाते हैं,और जाम के लिए बड़े बड़े ट्राला टिप्पर को जिम्मेदार ठहराते हैं भले ही केशकाल घाट के हर मोड़ में जानलेवा गढ्ढे क्यों ना इनकी नाकामी की देन हो,एक बार फिर केशकाल विधायक बाइपास के लिए 208 करोड़ स्वीकृत किए जाने की बात कर जनता को गुमराह कर रहे हैं,और वहीं केशकाल शहर के मेन रोड की सड़क पर बने 100 से ज्यादा जानलेवा गड्ढे भरने में नाकाम साबित हुए विधायक इन गड्ढों की मरम्मत की बात पर बगलें झांकते हैं।
     केशकाल घाट की जर्जर हालत को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी आड़े हाथों लेते हुए पूछा है चांद पर भी अवसर मिले तो सड़क बना देने का दावा करने और दंभ भरने वाले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले 10 वर्षों में केशकाल घाट की सड़क की दुर्दशा को दूर नहीं कर पाए और पूरी तरह से विफल साबित हुए,जावेद ने कहा मोदी सरकार में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं सभी केन्द्रीय मंत्री से लेकर डबल इंजन वाली विष्णु सरकार के विधायक तक जुमलेबाज हैं और विकास कार्य करने में फिसड्डी साबित हुए हैं।