नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

नवीन शासकीय महाविद्यालय अमलीडीह में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

 12 जनवरी 2025 स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ऐसी परिपाटी का अनुसरण करते हुए महाविद्यालय की संरक्षाका डॉक्टर अनीता सरीन प्राचार्य नवीन शासकीय महाविद्यालय अमेली की अनुमति से राष्ट्रीय सेवा योजना और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यानमाला,पोस्टर प्रदर्शनी और प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने अपने उद्गार में संबोधित किया कि - युवा नव राष्ट्र निर्माता होता है। युवा ऊर्जावान होते हैं, उनकी ऊर्जा का उपयोग जन, समाज और देश के सकारात्मक, रचनात्मक कार्यों में परिवर्तित करके राष्ट्र निर्माण में सदुपयोग किया जा सकता है। आपने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर चंद्रभूषण शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि- स्वामी विवेकानंद जी की प्रेरणा को अपने जीवन में अंगीकार किया जाना चाहिए। उनके आदर्शों को सर्वप्रथम स्वयं को अपनाना चाहिए। डॉक्टर तनुजा बघेल प्राध्यापक अंग्रेजी ने कहा कि- भारत युवाओं का देश है । युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं। जीवन में गति उसकी जीवंतता का प्रतीक है, वैसे ही युवाओं की ऊर्जा को सही गति प्रदान किया जाना चाहिए। डॉ हेमंत सिरमौर, अतिथि व्याख्याता इतिहास ने युवाओं की शिक्षा पर बल दिया। आपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रभावित होने वाले अनुभवों को साझा किया।  डॉक्टर भूपेंद्र वर्मा, अतिथि व्याख्याता ने कहा कि- भारत युवाओं का देश है युवाओं में ऊर्जा का अथाह भंडार है। इसका उपयोग विकसित भारत की संकल्पना को पूर्ण करने में किया जा सकती है । डॉक्टर अनुरोध बनौदे, अतिथि व्याख्याता ने नरेंद्र नाथ दत्त के विवेकानंद से स्वामी बनने तक की यात्रा की जानकारी साझा की ।       श्री राघवेंद्र सिंह, अतिथि व्याख्याता ने कहा कि - स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन - मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है, इस आदर्श वाक्य को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।
          प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विजित प्रतिभागियों के नाम पूजा साहू, गंगा निषाद, कृति रजक, लव प्रसाद यादव, पुष्पेंद्र साहू, तुषार जसवानी,बीकॉम द्वितीय वर्ष, राहुल साहू बी. ए.2ND ईयर, करण साहू, योगेंद्र साहू, गुंजन निषाद, मनीषा सुथार, अहमद रज़ा ख़ान बीसीए सेकंड ईयर सभी को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मंच का संचालन अमृता ध्रुव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना तथा आभार डॉक्टर तनुजा बघेल अध्यापक अंग्रेजी में किया। इस कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता सुश्री अदिति, यामिनी के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।