बीबीसी की फंडिंग में कटौती करेगा ब्रिटेन
ब्रिटेन ने अगले दो साल के लिए बीबीसी की फंडिंग रोकने के साथ ही 2027 में ब्रॉडकास्ट चैनल का लाइसेंस समाप्त किये जाने की घोषणा की है। ब्रिटेन की संस्कृति सचिव नादिन डोरिस ने यह जानकारी दी।
दुनिया । ब्रिटेन ने अगले दो साल के लिए बीबीसी की फंडिंग रोकने के साथ ही 2027 में ब्रॉडकास्ट चैनल का लाइसेंस समाप्त किये जाने की घोषणा की है। ब्रिटेन की संस्कृति सचिव नादिन डोरिस ने यह जानकारी दी। सुश्री डोरिस की ओर से रविवार को यह घोषणा किये जाने के बाद अतिरिक्त संस्कृति सचिव लुसी पॉवेल ने कहा, “ प्रधानमंत्री का मानना है कि नियम तोड़ने पर रिपोर्टिंग करने वालों को सबक मिलना चाहिए, खासकर जब वह मुक्त हो जाएं।”
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यह घोषणा ‘ऑपरेशन रेड मीट’ के बीच की गई है, ताकि बोरिस जॉनसन के प्रीमियरशिप को बचाया जा सके। इस बीच कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के वेस्टमिंस्टर में पार्टी करने के आरोपों को लेकर कई सांसद उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबरें आई हैं कि संसद में प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवश्यक 54 में से 35 वोट पहले से ही मौजूद हैं, हालांकि वास्तविक संख्या एक गुप्त रूप से संरक्षित है।
पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने भी स्वीकार किया था कि 20 मई-2020 को उन्होंने जिस ‘ब्रिंग यू ओन बूज़’ पार्टी में शिरकत की, वह कोविड -19 मानदंडों के खिलाफ थी , जबकि इससे पहले उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कोई पार्टी नहीं होने का दावा किया था।