महिला शक्ति है, उनका सम्मान होना चाहिए:-यू. डी. मिंज फरसाबाहर में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन एवम जन संवाद कार्यक्रम शामिल हुए संसदीय सचिव
जशपुर
फरसाबहार में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन एवम जन संवाद कार्यक्रम में विधायक एवं संसदीय सचिव यू.डी. मिंज शामिल हुए.
स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंवाद एवं स्वस्थ पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा कि महिला शक्ति है, उनका सम्मान होना चाहिए। जहां महिला का सम्मान होता है वह घर मंदिर बन जाता है। एक महिला की समस्या महिला ही अच्छी समझ सकती है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की बहुत अच्छी दोस्त मितानिन है। मितानिनो ने गांव की बहुत सी समस्याएं सामने लाई है। मितानिनो की स्वास्थ्य के साथ-साथ बहुत ही जिम्मेदारी है। मितानिन के भरोसे ही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं टिकी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के जर्जर स्वास्थ्य केंद्र को ठीक करा रहे हैं। दवाई तथा उपकरण की व्यवस्था हो रही है। मंगचुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र बनकर तैयार होगा।
कार्यक्रम में शबाब खान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, धनेश टेंगवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरसाबहार, निरंजन ताम्रकार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार, गणेश साय, दरियार सुश्री नवीना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य, श्रीमति शीला चौहान जनपद सदस्य, प्रेम शंकर यादव, आशीष सतपति एल्डर मेन नगर पंचायत कुनकुरी, विनय तिर्की जी सरपंच रायकेरा, विजय यादव, हरीश पारीक, आशीष महापात्र, रवि यादव, श्रीमति सरोज सिंह,श्रीमति प्यारी कुजूर,श्रीमति अगाथा जनपद सदस्य और मितानिन बहने और कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।