मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से विधानसभा क्षेत्र की बिजली की समस्या हो रही है दूर, लगातर मिल रही है विकास कार्यों की सौगात:-यू.डी. मिंज

करडेगा और नारायणपुर के बाद अब अंकिरा में जेई ऑफिस और विद्युत वितरण केन्द्र का संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने किया शुभारम्भ फरसाबाहर ब्लॉक के सीमावर्ती 40 गाँव के हजारों उपभोक्ताओं को मिली सौगात, बिजली समस्या के लिए नहीं जाना होगा दूर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से विधानसभा क्षेत्र की बिजली की समस्या हो रही है दूर, लगातर मिल रही है विकास कार्यों की सौगात:-यू.डी. मिंज

जशपुर:

 विकास पुरुष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के तीनों विकासखंड कुनकुरी, दुलदुला और फरसाबाहर की जनता को विकास कार्यों की सौगात दे रहे है इसी क्रम में आज कुनकुरी के लोकप्रिय विधायक और संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने फरसाबाहर विकासखंड के अंकिरा में जे.ई.ऑफिस और नए विद्युत वितरण केन्द्र का शुभारंम किया जिसमे हजारों की संख्या में क्षेत्र लोग उपस्थित होकर इस अवसर के साक्षी बने.

फरसाबाहर ब्लॉक के अंकिरा में नए विद्युत वितरण केन्द्र और जेई ऑफिस के खुलने से सीमावर्ती हाथी प्रभावित क्षेत्र के लगभग 40 गाँव के लोगों की बिजली से जुडी छोटी छोटी समस्याऐं दूर होंगी.विदित हो कि संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक यू. डी. मिंज की पहल पर अंकिरा में बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए यंहा बिजली वितरण केन्द्र और कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खोला गया है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के लगभग 40 गाँव के 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को 20-25 किमी दूर आने जाने से निजात मिलेगी. 

    शुभारम्भ अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए संसदीय सचिव यू डी मिंज ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आशीर्वाद से लगातर क्षेत्र के लोगों को सौगात मिल रही है बिजली की समस्या को देखते हुए फरसाबाहर ब्लॉक के अंकिरा में विद्युत वितरण केन्द्र और जेई ऑफिस खुल रहा है | इससे सीमावर्ती ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्या दूर होगी.

उन्होंने कहा कि आप लोग 2018 में मुझे चुना और विधायक बनाया मेरी मंशा है की क्षेत्र के विकास निरंतर करता रहूँ, उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि  बिजली बिल की त्रुटि से उपभोक्ताओं को निजात दिलाएं,बिजली रीडिंग नियमित लेवें,जिससे गरीब परिवार सरकार की योजना से वंचित न रहे.संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार की योजना है  बिजली बिल हाफ जिसका  लाभ सबको मिले.

 उन्होंने ग्रामीणों से कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र है,वे किसानो की समस्या से अवगत है उन्होंने धान का रेट बढ़ाया है आने वाले समय में आपलोग फिर से हमें मौका देंगे तो 3 हजार रूपये क्विंटल धान खरीदी जायेगी.मुख्यमंत्री जी की एक महत्वपूर्ण योजना है राशन कार्ड के माध्यम से 5 लाख का मुप्त इलाज एवं बड़े बिमारी के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ योजना के तहत 20 लाख तक के इलाज की सुविधा है | उन्होंने बताया कि अब तक हमारे क्षेत्र में 3 हजार से अधिक मरीज इसका लाभ ले चुके है | 

 कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा की वितरण केन्द्र खुल जाने से क्षेत्र वासियों को  बिजली सम्बन्धित सभी समस्या का यंहा से निवारण होगा पूर्व की सरकार ने क्षेत्र की समस्या को हमेशा से नजर अन्दाज किया है. क्षेत्र की समस्या को कभी समझा नही आज यंहा विधायक यू डी मिंज की पहल से, बिजली वितरण केन्द्र का शुभारम्भ हुआ| पूर्व विधायक को भीड़ की आवश्यकता होती थी वर्तमान विधायक को भीड़ की आवश्यकता नहीं स्वयं  गाँव गली मोहल्लों में जाकर जनता की समस्याओं का निदान करते है.2023 में भी आप अपना ऐसा विधायक चुनेंगे जो आपके पास जाकर आप की समस्या को सुनेगा| 

  इस अवसर पर  मनोज सागर यादव अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी जशपुर, निरंजन ताम्रकार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार, धनेश्वर टेंगवार सीईओ जनपद पंचायत फरसाबहार, राजेश लकड़ा एसई विद्युत विभाग, नंद राम भगत डीई विद्युत विभाग, संतोष पिंटू यादव एवम विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण और कांग्रेस कार्यकर्ता और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।