महाविद्यालय शैक्षणिक कैलेंडर की शुरुआत और इधर अतिथि व्याख्याता परेशान अभी तक नियुक्ति आदेश का इंतजार

महाविद्यालय शैक्षणिक कैलेंडर की शुरुआत और इधर अतिथि व्याख्याता परेशान अभी तक नियुक्ति आदेश का इंतजार

 कॉलेज में शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ  16 जून से हो गया है वही 1जुलाई से कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए गए। परंतु अभी तक महाविद्यालय में वर्षो से कार्य कर रहे अतिथि व्याख्याता को नियुक्ति आदेश का इंतजार करना पड़ रहा हैं।अभी तक विभाग से कोई आदेश नहीं मिला है। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सत्र के अनुसार 16जून से ही अतिथि  शिक्षको को ज्वाइनिंग देते हुए कक्षाएं संचालित किया जा रहा हैं। लगातार पिछले तीन सालों से कोरोना महामारी के वजह से ऑफलाइन कक्षाएं नहीं हो पाया था। इसलिए विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए अन्य राज्यो में भी 1जुलाई से अतिथि व्याख्यताओ की नियुक्ति के साथ ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने की आदेश जारी किया गया है। परंतु छत्तीसगढ़ राज्य में कॉलेज में नए सत्र के ऑफलाइन पढ़ाई के लिए अतिथि व्याख्याता को नियुक्ति आदेश का इंतजार करना पड़ रहा हैं। जिसका सीधा असर विद्यार्थियों के कोर्स पर पड़ेगा। छत्तीसगढ़  महाविद्यालय अतिथि व्याख्याताओ ने अन्य राज्यो के तरह 1जुलाई से शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अतिथि व्याख्याता के लिए नियुक्ति आदेश जारी करने का ज्ञापन विभाग को सौंपा गया है। जल्द से जल्द अतिथि व्याख्याताओ के लिए कोई आदेश नहीं आता है तो छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेज के अतिथि व्याख्याता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।