राजधानी में खुलेंगी नई 110 राशन दुकानें, प्रत्येक दुकान में न्यूनतम 500 कार्ड धारी ले सकेंगे राशन
राजधानी रायपुर में जल्द ही 110 राशन दुकानें खुलने वाली है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही 110 राशन दुकानें खुलने वाली है। नई राशन दुकानों के संचालकों से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। खाद्य विभाग ने अनुबंध प्रक्रिया पूरी की। पुरानी दुकान से नई दुकानों में कार्ड शिफ्ंिटग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रत्येक दुकान में न्यूनतम 500 कार्ड धारी राशन ले सकेंगे।
इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसके लिए सरकार ने सभी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं बजट में भी राशन दुकानों का जिक्र किया गया था ऐसे में रायपुर में नई राशन दुकानें प्रदेश सरकार के लिए शुभ अवसर हो सकती है।
नई राशन दुकानों से राजधानी की जनता का काफी सुविधा मिलेगी। राशन की किल्लत से जूझ रही गरीब जनता की परेशानियों पर विराम लगेगा। इतना ही नहीं पुरानी राशन दुकानों पर भीड़ लगने से गरीब जनता को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता था लेकिन नई दुकानों के संचालन से परेशानियों के मुक्ति मिलेगी।