भिलाई में ठेका मजदूर की करंट लगने से मौत, नौकरी का था पहला दिन
घर में इकलौता था कमाने वाला, बीएम शाह अस्पताल में परिजनों का हंगामा
भिलाई। करंट लगने से ठेका कार्य करने वाले एक युवक की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार भिलाई में चौहान स्टेट सुपेला के पीछे एक बिल्डिंग में काम चल रहा है। अंजोरा ढाबा दुर्ग निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा ऊर्फ दुर्गेश लोहार उम्र 23 वर्ष ठेका मजदूर का काम करता था। नौकरी का पहला दिन था।फ्लोर कटिंग के दौरान करंट लगने से युवक बेसुध होकर गिर गया। उसे बीएम शाह अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दुर्गेश विश्वकर्मा परिवार में एक लौता कमाने वाला था। घर में माता पिता और पत्नी है। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की शांत कराया।