स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने 31 शिक्षिकों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार वितरण समारोह
मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार प्रतिवर्ष विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण योजना के अंतर्गत शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर स्थित संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के अंतर्गत रायपुर संभाग के 31 शिक्षकों को सम्मानित किया। इनमें शिक्षा दूत सम्मान से 12 शिक्षक, ज्ञानदीप से 03 शिक्षक, शिक्षा श्री से 03 व्याख्याता, उत्कृष्ट प्राचार्य 05 और 08 उत्कृष्ट प्राधान पाठक सम्मानित हुए। यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को बच्चों के अध्ययन-अध्यापन के साथ कौशल विकास, बौद्धिक, शारीरिक एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति उत्तरदायित्व के लिए प्रेरणादायक कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू आदि काल से समाज के पथ प्रदर्शक रहे हैं इसलिए वह हमेशा सम्मान के पात्र रहे हैं। 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस मनाकर शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। यह सम्मान राज्य स्तरीय होता है। विकासखण्ड स्तर पर शिक्षक दूत, जिला स्तर पर ज्ञानदीप और संभाग स्तर पर शिक्षा श्री सम्मान से ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण’ योजना के तहत् शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी की अवधि में शिक्षकों ने शिक्षा की ज्योति को जलाए रखा और बहुत सारे नवाचार किए। राज्य के शिक्षकोें द्वारा उस दौरान किए नवाचारों का अनुकरण अन्य राज्यों ने भी किया। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि शिक्षक आदर्श हों तो उनके व्यवहार का अनुकरण सभी करते हैं। यह भी सत्य है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने विद्यार्थी काल में किसी न किसी शिक्षक से प्रभावित होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए आग्रह किया कि वे निरंतर छात्र हित में अच्छा कार्य करते रहें। साथ ही अपने साथी शिक्षिकों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करें। डॉ. टेकाम ने कहा कि शिक्षिकों को अपने सामाजिक दायित्वों को नहीं भूलना चाहिए। बच्चों को बौद्धिक, नैतिक और कौशल विकास के लिए हमेशा सजग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी परीक्षा का समय निकट है तो सभी तन-मन से तैयारी में जुट जाएं और संकल्प लें कि इस वर्ष स्कूल का बेहतर परिणाम आए।
मंत्री डॉ. टेकाम ने समारोह में विकासखण्ड स्तर पर कक्षा पहली से पांचवी तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार में 5 हजार रूपए, जिला स्तर पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्यापन कराने वालों शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार में 7 हजार रूपए, संभाग स्तर पर कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को शिक्षा श्री पुरस्कार में 10 हजार रूपए की सम्मान राशि के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने इसके साथ ही जिला अंतर्गत अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राचार्याें को 2 हजार रूपए, विकासखण्ड स्तर पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान पाठकों को एक-एक हजार रूपए की सम्मान राशि प्रदान की। सभी सम्मानित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा रायपुर संभाग श्री के. कुमार जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल. ठाकुर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण
योजना के अंतर्गत रायपुर का संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागार में आयोजित किया गया
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति व सहकारिता मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम थे
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय संयुक्त संचालक श्री के कुमार ने की इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सीआरएल ठाकुर ठाकुर श्री अशोक बंजारा श्री प्रशांत पांडेय इंदिरा गांधी के एस पटले नीलम शर्मा डीएस ध्रुव उषा किरण खलखो सहित अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे /संभागीय स्तरीय समारोह का संचालन प्रशांत पांडेय व श्रीमती निशा नैयर ने तथा आभार प्रदर्शन डीईओ आर एलठाकुर ने किया
संभागीय स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह में पांच प्राचार्य को उत्कृष्ट प्राचार्य 3 व्याख्याताओं को शिक्…
संभाग स्तरीय उत्कृष्ट प्राचार्य पुरस्कार
श्री रामपाल बांधे प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुर्रा भाटापारा
श्री गोविंद पटेल प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल देहार गुड़ा मैनपुर जिला गरियाबंद
श्री गेवाराम प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरे तरा धमतरी
श्री हेमेंद्र आचार्य प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद
श्रीमती सरिता नासरे प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा राजिम विकासखंड अभनपुर
शिक्षा श्री पुरस्कार
श्री दिनेश कुमार साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपाली पिथौरा महासमुंद
श्रीमती भावना पांडव व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावनकेरा महासमुंद
श्री पूनम सिंह साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घर जरा बिलाईगढ़ बलौदा बाजार भाटापारा
जिला स्तरीय पुरस्कार
ज्ञानदीप पुरस्कार
श्रीमती संगीता रानी उच्च वर्ग शिक्षक तिल्दा
होरी लाल पटेल शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरी आरंग
श्रीमती शालिनी सिंह शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिवनी अभनपुर
शिक्षा दूत पुरस्कार
श्रीमती विजया शर्मा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गुढ़ियारी धरसीवा रायपुर
श्रीमती रिंकू रानी मधु सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला लालपुर धरसीवा
श्रीमती ममता देवांगन सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला रायपुर धरसीवा
श्री विष्णु गिरी गोस्वामी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला मटियाडीह तिल्दा
श्रीमती अंजू ध्रुव सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला तारपोंगी तिल्दा
श्रीमती पद्मिनी साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बेल्टिकरी तिल्दा
श्री हेमलाल साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला परसुलीडीह अभनपुर
श्रीमती दुलेश्वरी साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पर सदा सोठ अभनपुर
उमन लाल भारती सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला राखी अभनपुर
श्री तोरण लाल साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला फरफौदआरंग
श्री विजय कुमार साहू सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पिरदा आरंग
श्रीमती संगीता पाटले सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला ओडका आरंग
उत्कृष्ट प्रधान पाठक पुरस्कार
श्री आशाराम वर्मा पूर्व माध्यमिक शाला मार्ट तिल्दा
श्रीमती अनीता मोडक पूर्व माध्यमिक शाला मठपारा धरसीवा
अनुज राम साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला भेलवाडीह अभनपुर
शिवपाल सिंह चंद्रा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कन्या मंदिर हसौद आरंग
ओंकार प्रसाद वर्मा प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मुंनगे सर आरंग पवित् कुमार टंडन प्रधान पाठक प्राथमिक शाला छतौद तिल्दा
अंजोरी लाल साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मोहदी धरसीवा
श्री सत्यनारायण देवांगन प्रधान पाठक प्राथमिक शाला केंद्री अभनपुर