7 मार्च से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी
7 मार्च से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र,
 
                                रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत 7 मार्च से होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा कार्यालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के मुताबिक 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होगी। यह सत्र 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 13 बैठकें आयोजित की जाएंगी। हालांकि इस अधिसूचना में बजट कब पेश होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
इससे पहले विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना के मामले कम होने के बाद अब 7 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत होगी।
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            