समर कैंप में पौसरी के बच्चों ने सीखा सैंड आर्ट की विधा
सिमगा | 9 मई 2023 | ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्राथमिक स्तर के बच्चों को विविध विधाओं से परिचित कराने व उन विधाओं में दक्ष बनाने के लिए शालाओं में स्वेच्छिक रूप से शिक्षकों के द्वारा प्रात:काल में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है | जिसमें बच्चों को कपड़ो से कठपुतली,बागवानी,संगीत,योगा,चित्रकला, सिलाई, मूर्तिकला व नृत्य आदि विधाओं की शिक्षा दी जा रही है | ज्ञात हो कि यह गतिविधि शिक्षकों व छात्र-छात्रों के लिए स्वेच्छिक है , सम्मिलित होने हेतु बाध्यता नही है |
इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला पौसरी में प्रधानपाठक पुष्पलता नायक के मार्गदर्शन में शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया | जिसमें बच्चों को योगा के लाभ,योग करने का सही विधि,सावधानी आदि से परिचित कराया गया | बच्चों को मिट्टी से अलग अलग तरह के मूर्ति व खिलौने बनाना सिखाया गया |
सीसीआरटी से कठपुतली कला में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा बच्चों को फिंगर पपेट बनाकर रोचक कहानियों के प्रस्तुतीकरण करना बताया गया , जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया |
प्रधानपाठक पुष्पलता नायक ने बताया कि बच्चों में सृजनात्मक कौशल के विकास के लिए शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा बच्चों को चित्र बनाना , गत्ते के टुकडो से आकर्षक सजावटी सामग्री बनाया सिखाया गया है | अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समन्वयक आभाष उपाध्याय के द्वारा बच्चों में गणितीय कौशल व दक्षता की प्राप्ति हेतु ब्लॉक्स के माध्यम से अनेक गतिविधि कराया गया | जिसे बच्चों में गणित की अवधारणा की समझ विकसित हो सके |
कार्यक्रम के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत से जनपद सदस्य हेमिन साहू , सरपंच उमेश्वरी कोसले, अंगना म शिक्षा की सक्रिय माता हेमीन यादव की विशेष उपस्थिति रही | समापन सत्र के असवर पर बच्चों को संबोधित करते हुए ग्राम सरपंच उमेश्वरी कोसले ने कहा कि इस तरह से आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता का विकास होता है और बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती है | इसका आयोजन नियमित रूप से होते रहना चाहिए | ऐसे आयोजन के लिए शिक्षा विभाग व शाला के प्रधान पाठक व शिक्षकों का साधुवाद है |