भिलाई में करीब 15 करोड़ की चोरी के ज्वेलरी व हीरे समेत पकड़ा गया लोकेश श्रीवास, बिलासपुर और दिल्ली में दिया था वारदात को अंजाम, तलाशी में मिली साढ़े अठारह किलो ज्वेलरी

बिलासपुर, दुर्ग और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

भिलाई में करीब 15 करोड़ की चोरी के ज्वेलरी व हीरे समेत पकड़ा गया लोकेश श्रीवास, बिलासपुर और दिल्ली में दिया था वारदात को अंजाम, तलाशी में मिली साढ़े अठारह किलो ज्वेलरी

भिलाई/बिलासपुर। पुलिस की एसीसीयू व बिलासपुर सिविल लाईन थाने के टीम ने अपने यहां सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र भिलाई के एक घर से दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा।  दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भिलाई में आकर आरोपी छुपा हुआ था। दिल्ली पुलिस, दुर्ग पुलिस और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी लोकेश श्रीवास को पकड़ा गया है। आरोपी के कब्जे से 18 किलो सोना जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है जब्त किया गया है। 

उसके पास से बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए 12.50 लाख की जब्ती के साथ कुछ दिन पूर्व दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी की रिपोर्ट के लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे आदि ज्वेलरी भी तलाशी में मिली। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही वो भी देर रात पहुंची थी। कल ही बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख जुमला माल के साथ पकड़ा जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था। आरोपी और सम्पूर्ण जप्ती बिलासपुर पुलिस कार्रवाई कर बिलासपुर ला रही है, जिससे अन्य खुलासा हो सके। दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर पुलिस के साथ आ रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंगपुरा इलाके के ज्वेलरी शोरूम का दीवार तोड़कर करोड़ों रुपये की चोरी का बड़ा मामला 26 सितंबर को प्रकाश में आया था। उसके बाद से दिल्ली पुलिस ने अन्य राज्यो की पुलिस से आरोपी को पकड़ने के लिए मदद ली थी। जिसमे इस तरह की बड़ी चोरियों की जानकारी जुटाया गया और तस्दीक शुरू की गई। दिल्ली पुलिस ने रायपुर और दुर्ग पुलिस से संपर्क किया। जिस वक्त दिल्ली में ये घटना घटी तब आरोपी के दोस्त लोकेश राव को दुर्ग पुलिस ने हिरासत में रखा था, लोकेश राव ने बताया कि आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में है। तब दुर्ग पुलिस ने तरीके वारदात से बताया कि इस को घटना लोकेश श्रीवास ने ही अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस ने रायपुर और दुर्ग पुलिस से संपर्क किया। दुर्ग पुलिस की एसीसीयू की टीम ने आरोपी को स्मृति नगर चौकी क्षेत्र सेआज धरदबोचा है। आरोपी से 18 सोना, हीरा के जेवरात बरामद हुआ है। आरोपी स्कूटी से कवर्धा से भिलाई आया था पुलिस ने उस स्कूटी को भी जप्त किया है। इस कायर्वाही में दुर्ग एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, रायपुर एसीसीयू निरीक्षक गौरव तिवारी, दिल्ली के निरीक्षक विष्णु तिवारी, दिनेश मोरल, एसीसीयू एसआई शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतेंद्र मधरिया, रिंकू सोनी सोनी, अमित दुबे, पन्ने लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

भिलाई के पारख ज्वेलर्स में भी दिया था चोरी के घटना को अंजाम
आपको बता दे की ऐसा ही एक बड़ा मामला भिलाई के पारख ज्वेलर्स में हुआ था। जिसका आरोपी कवर्धा निवासी लोकेश श्रीवास था। जिसने अकेले ही इस बड़ी घटना को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया था। आरोपी ने फरवरी 2020 में पारख ज्वेलर्स से 2 करोड़ से ज्यादा की चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास को दुर्ग रैन बसेरा से तब गिरफ़्तार किया था। आरोपी के पास से चोरी की गई 5 किलो 558 ग्राम सोने चांदी के ज्वेलरी और नगदी बरामद किए गए थे। आरोप ने अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ज्वेलर्स की बगल की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से पहुंचने के बाद लिफ्ट की डक्ट की दीवार में सेंध लगाकर चोरी की थी। आरोपित ने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल प्वाइंट की सप्लाई बंद कर दी थी। इसके बाद लॉकर से सोना पार किया था।

शिवा चन्द्रवंशी नगदी 21 लाख, लाखों के ज्वेलरी और थार वाहन के साथ पकड़ा गया
बिलासपुर पुलिस ने 10 दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी शिवा चन्द्रवंशी पिता बेनी माधव चंद्रवंशी उम्र 23 वर्ष निवासी गायत्री मंदिर के पास कवर्धा को कवर्धा से गिरफ्तार किया गया। सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयू टीम ने यह कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से 1 नग सोने का कड़ा, 2 नग सोने का चैन, 2 नग सोने की अंगुठी, 1 नग चांदी का बिस्किट 100 ग्राम एवम नगदी 21000 रुपए, 1 नग कान की बाली और महिन्द्र कम्पनी का थार वाहन बरामद किया गया है। इसकी कुल जुमला कीमती नगद एवं मशरूका लगभग 23,00,000 लाख रुपए है।